कहना है , कहना है,
आज तुमसे यह यह पहली बार
तुम ही तो लाये हो जीवन में मेरे
प्यार , प्यार, प्यार .....
तुमसे कहनी वालीं और भी हैं प्यारी बातें
सामने सबके बोलो कैसे कह दूं
सामने सबके बोलो कैसे कह दूं
सारी बातें
आज मगर बस
आज मगर बस
इतना ही करना है एकुरार
तुम ही तो लाये हो जीवन में मेरे
तुम ही तो लाये हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार......
कबसे दिल ने मेरे
मान लिया है तुमको अपना
मान लिया है तुमको अपना
आँखें मेरी देख रही हैं
जागते सोते यह सपना
जागते सोते यह सपना
मेरे गले में डाल रहे हो तुम बाहों का हार
तुम ही तो लाये हो जीवन में मेरे
प्यार, प्यार, प्यार.....